Friday, 16 September 2011

कास्ट व्हेरीफिकेशन (जातीय पहचान) आरक्षण के साथ धोखेबाजी का सबूत है

जनरल कँटेगरी के द्वारा झूठे सर्टिफिकेट लेकर आरक्षण को हडप करने का षडयंत्र किया जा रहा है ।इसके विरोध मे सुप्रीम कोर्ट नेआदेश दिया था ।इस आदेश का सरकार ने SC, ST, OBC के खिलाफ उपयोग करना शुरू किया है ।कास्ट व्हेरीफिकेशन के नाम पर सरकार नेSC, ST, OBC, के प्रमोशन रोक रखे है।विद्यार्थीयो का अँडमिशन नही हो पा रहा है ।काँस्ट व्हेरीफिकेशन कि प्रक्रिया को जान बुज कर जटिल बनाया गया है ताकि समय पर कोटा हडप किया जा सके।

No comments:

Post a Comment