Friday, 16 September 2011

यकीनन प्रतिभा किसी जाति की मोहताज़ नहीं


राजस्थान में इस वर्ष पहली बार स्कूल शिक्षा में अध्यापक नियुक्त होने के लिए एक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया. जो इस परीक्षा में वांछित अंक नहीं ला पाएंगे वो स्कूल अध्यापक के रूप में नियुक्त किये जाने के पात्र  नहीं होंगे. महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति में वांछित NET पात्रता  की तरह इसे भी Teachers Eligibility Test (TET ) कहा गया. कक्षा  1 से 5 तक तक प्रथम स्तर तथा कक्षा 6 से 8 तक के लिए दिव्तीय स्तर . दोनों स्तर के लिए अलग से एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया.

यहाँ नीचे  इन्ही परीक्षाओं के श्रेणीवार नतीजे दिए गए हैं.

प्रथम स्तर (प्रतिशत में)
पुरुष
सामान्य 33 .84  
अनुसूचित जाति 51 .11
अनुसूचित जनजाति 36 .19
ओ बी सी  60.79
एस बी सी  54.08  

महिला 
सामान्य 53 .81 
अनुसूचित जाति 48.51
अनुसूचित जनजाति 39 .77
ओ बी सी  62.44

एस बी सी  52.28 
विधवा 40 .12
तलाकशुदा 48 .61
निशक्त 77 .18


दिव्तीय  स्तर (प्रतिशत में)
पुरुष
सामान्य 25.04  
अनुसूचित जाति 44 .12
अनुसूचित जनजाति 33 .15
ओ बी सी  53.97
एस बी सी  51.19 

महिला 

सामान्य 46 .93
अनुसूचित जाति 44.08
अनुसूचित जनजाति 37 .57
ओ बी सी  56.87
 एस बी सी  52.15
विधवा 46 .88
तलाकशुदा 52 .92
 निशक्त 78 .90

कृपया ज़रा विचार कीजिए और अपने अपने निष्कर्ष दीजिये.

No comments:

Post a Comment