Friday, 16 September 2011

Lovely Logic for Beautiful Life

Lovely Logic for Beautiful Life..

"Not Only Try To Maintain Relations In Your Life, Bt Also Try To Maintain Life In Your Relations...!"

Good Evening! My frds!

If each leaf of a tree is ur smile


If each leaf of a tree is ur smile
then I promise u my dear,
I will water it through out my life
to see ur evergreen smile forever
good evening friends

मैला तन तो धोया जाये, मैले मन को धोए कौन?

मैला तन तो धोया जाये, मैले मन को धोए कौन?
हँसता है जो सबके दु:खमे, उसके दु:खमे रोए कौन?
नरम मुलायम है बिस्तर पर नींद जरा भी आयेना
पत्थर को सिर्‍हाने लेकर, गहरी नींद मे सोए कौन?
सब मुझको अपने लगते है, सब मुझको अच्छे लगते है
मै भी सोचू मेरी नींद में ऐसे सपने बोए कौन?

यकीनन प्रतिभा किसी जाति की मोहताज़ नहीं


राजस्थान में इस वर्ष पहली बार स्कूल शिक्षा में अध्यापक नियुक्त होने के लिए एक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया. जो इस परीक्षा में वांछित अंक नहीं ला पाएंगे वो स्कूल अध्यापक के रूप में नियुक्त किये जाने के पात्र  नहीं होंगे. महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति में वांछित NET पात्रता  की तरह इसे भी Teachers Eligibility Test (TET ) कहा गया. कक्षा  1 से 5 तक तक प्रथम स्तर तथा कक्षा 6 से 8 तक के लिए दिव्तीय स्तर . दोनों स्तर के लिए अलग से एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया.

यहाँ नीचे  इन्ही परीक्षाओं के श्रेणीवार नतीजे दिए गए हैं.

प्रथम स्तर (प्रतिशत में)
पुरुष
सामान्य 33 .84  
अनुसूचित जाति 51 .11
अनुसूचित जनजाति 36 .19
ओ बी सी  60.79
एस बी सी  54.08  

महिला 
सामान्य 53 .81 
अनुसूचित जाति 48.51
अनुसूचित जनजाति 39 .77
ओ बी सी  62.44

एस बी सी  52.28 
विधवा 40 .12
तलाकशुदा 48 .61
निशक्त 77 .18


दिव्तीय  स्तर (प्रतिशत में)
पुरुष
सामान्य 25.04  
अनुसूचित जाति 44 .12
अनुसूचित जनजाति 33 .15
ओ बी सी  53.97
एस बी सी  51.19 

महिला 

सामान्य 46 .93
अनुसूचित जाति 44.08
अनुसूचित जनजाति 37 .57
ओ बी सी  56.87
 एस बी सी  52.15
विधवा 46 .88
तलाकशुदा 52 .92
 निशक्त 78 .90

कृपया ज़रा विचार कीजिए और अपने अपने निष्कर्ष दीजिये.

अन्ना आन्दोलन का कवरेज

अन्ना आन्दोलन का कवरेज करने वाली लड़कियों के कडुवे अनुभव, लगा मनचले और बिगडैल लोगों की भरमार

सफाई कर्मी जातियों की रोजी-रोटी निजीकरण के माध्यम से खत्म करना एक षडयंत्र है

अनुसूचित जातियो मे सफाई कर्मी जातीयां सबसे पिछड़ी है ।घृणीत काम करनेपर मजबूर होनेवाली इन जातियों को ऊपर उठाने के लिए सरकार ने कोई प्रबंध नही किया । सफाई का काम ठेकेदारी पर देकर सरकार ने केवल उनका रोजगार ही नही छिना, बल्कि ठेकेदारो को सफाई कर्मियों का शोषण करने की खुली छूट दी है ।सफाई कर्मियों को और ज्यादा लाचार करके जानवरो से भी बद्तर जिंदगी जिने पर मजबूर किया है ।इसका हम तिव्र विरोध करते है ।

कास्ट व्हेरीफिकेशन (जातीय पहचान) आरक्षण के साथ धोखेबाजी का सबूत है

जनरल कँटेगरी के द्वारा झूठे सर्टिफिकेट लेकर आरक्षण को हडप करने का षडयंत्र किया जा रहा है ।इसके विरोध मे सुप्रीम कोर्ट नेआदेश दिया था ।इस आदेश का सरकार ने SC, ST, OBC के खिलाफ उपयोग करना शुरू किया है ।कास्ट व्हेरीफिकेशन के नाम पर सरकार नेSC, ST, OBC, के प्रमोशन रोक रखे है।विद्यार्थीयो का अँडमिशन नही हो पा रहा है ।काँस्ट व्हेरीफिकेशन कि प्रक्रिया को जान बुज कर जटिल बनाया गया है ताकि समय पर कोटा हडप किया जा सके।

प्रिंट मीडिया

प्रिंट मीडिया को होने वाली कुल कमाई का लगभग 90% विज्ञापन दाता देते है और पाठक देते है 10% तो अखबार मे आपकी औकात 10 पैसे से ज्यादा की कैसे हो सकती है? आप उसमे अपना हित कैसे तलाश सकते है?
दै जागरण को 2010-11 विज्ञापन दाताओ ने 776 करोड़ दिए और पाठको ने 223 करोड़।हिंदुस्तान टाइम्स को विज्ञापन से 1391 करोड़ मिले और पाठको से 182 करोड़ ।